तुलसी पूजन दिवस

आज का दिन तुलसी दिवस के रूप में भी याद किया जाता है तुलसी को आयुर्वेद में भी बहुत बड़ी औषधि माना गया है खांसी जुखाम जैसे रोगों के लिए इसे राम बाण कहा गया है आज भी इस अत्याधुनिक युग में तुलसी की अपनी ही पहचान हैआज भी अपने बुजुर्ग खांसी जुखाम होने पर तुलसी के पत्ते डालकर चाय पीने की सलाह देते दीखते हैं तुलसी को इतना पवित्र माना गया है कि आज भी अनेक घरों में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है कोई भी धार्मिक समारोह हो तुलसी के पत्तों के बिना अधूरा है सत्यनारायण भगवान्की कथा हो अथवा अन्य कोई आयोजन तुलसी की अपनी पहचान है अपना अलग ही महत्व है तुलसी दिवस के इस पावन दिवस पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई ,मंगलकामनाएं और शुभकामनायें तुलसी के बारे में रामायण के अनुवादक तुलसीदास जी ने भी कहा है ,तुलसी तुलसी सब कहें तुलसी बन की घास करनी के प्रताप से बन गए तुलसी दास


Popular posts
पूतसपूत तो का धन संचय पूत कपूत तो का धन संचयपूत कपूत तो का धन संचय -पूत सपूत तो का धन संचय --जब में बहुत छोटा था तो मेरे दादाजी की कही ये बात मुझे याद है जिसका मतलब है यदि बेटा योग्य है तो धन क्या कमाना वह खुद संचित कर लेगा और बेटाअयोग्य है तो किसके लिए धन कमाना वह कमाए हुए को ही बर्बाद कर देगा आज यही स्थिति नारायण राणे और कैलाश विजय वर्गीय सहित अनेक माता पिताओं की है की है बेटे के कृत्यों से उनकी इज्जत और सम्मान को ठेश लगी है और सबसे अधिक ठेश तो उन माता पिता की इज्जत और सम्मान को लगी जिनके बेटे दुष्कर्म ,बलात्कार,बह्शियत और हैवानियत जैसे अपराधों में लिप्त हैं इज्जत और सम्मान की बात करें तो जिन माँ बाप के बेटे आतंकी बन गए उनके परिवार की शाख और इज्जत भी दाव पर लगी है भगवान् बेटे तो दे लेकिन ऐसे कपूत ना दे जिनके कारण माता पिता की इजत और सम्मान को ठेश पहुचती है
Image
जैसेकर्म करेगा वैसा फल देगा कानून
Image
अमिताभ बच्चन को दादा फाल्के पुरस्कार
Image
चैनल की सभी नियुक्तियां निरस्त
Image